Politalks.News/Rajasthan/Pilot. प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने रविवार को असम विधानसभा चुनाव के रण में उतर कर कांग्रेस पार्टी और प्रत्याशियों के प्रचार किया. बता दें, असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पायलट को पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है. असम के सिलचर में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री सन्तोष मोहन देव की पुत्री सुष्मिता देव के लिए चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए सचिन पायलट ने असम में 5 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा भी किया.
कांग्रेस के सत्ता में आने पर असम के विकास की बात करने के साथ 5 लाख युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर पैदा करने का भरोसा जताया. पायलट ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती भी है. पायलट ने मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल में विकास के नाम पर जो हुआ वह सबके सामने है. असम को क्या मिला, सीएए, एनआरसी, महंगाई, बेरोजगारी यही सब भाजपा ने दिया है. असम में मौजूदा समय में सीएम कौन है, लोग जानते तक नहीं, क्योंकि सीएम कोई और है और सरकार वो चला रहे हैं, जिन्हें सीएम बनने की लालसा है.
यह भी पढ़ें: चुनाव जीतने के लिए एक प्रत्याशी ने किया मिनी हेलीकॉप्टर, 1 करोड़ रु, चांद की यात्रा व रोबोट देने का वादा
अपने संबोधन में पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने असम के दिग्गज नेता रहे संतोष मोहन देव को भी याद किया. पायलट ने कहा कि संतोष मोहन देव ने दिल्ली में इस शहर को, असम प्रदेश को बहुत मजबूती दी. पायलट ने कहा कि देश में जो बेरोजगारी है, उससे कहीं अधिक असम में है. पायलट ने कहा यहां से संतोष मोहन देव की बेटी सुष्मिता देव यहां से चुनाव लड़ रही हैं, वे जीतकर आपकी बात को आगे तक ले जाएंगी. पायलट ने कहा मुझे बंगाली नहीं आती वरना मैं बहुत लंबा भाषण देता. बता दें इसके बाद हुए सचिन पायलट के रोड़ शो में अप्रत्याशित भीड़ पायलट को देखने उमड़ी.