Politalks.News/Tamilnadu. आज हम बात करेंगे वादों की, कहते हैं- ‘वादे तो वादे हैं वादों का क्या.’ और जब बात चुनावी वादों की हो तो फिर क्या कहने, चुनाव जीतने की खातिर वोटर्स को लुभाने के लिए उम्मीदवार क्या-क्या वादे करते हैं. जैसे-जैसे चुनाव के तरीके बदलते जा रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी वादे भी बदलते जा रहे हैं. चुनावों में अब बिजली-पानी और सड़कों के मुद्दे पुराने हो गए हैं, अब प्रत्याशी ऐसे-ऐसे वादे करने लगे हैं कि जिनको सुनकर और कुछ हो न हो मनोरंजन पूरा होता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है तमिलनाडु के चुनावों में.
तमिलनाडु में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने ऐसे-ऐसे लुभावने वादे किए हैं, जिनको सुनकर न सिर्फ आप चौंक जाएंगे बल्कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. तमिलनाडु के मदुरै साउथ विधानसभा सीट से थुलम सर्वनन निर्दलीय उम्मीदवार हैं और थुलम सर्वनन ने आपमे क्षेत्र की जनता से चुनाव जीतने पर एक मिनी हेलिकॉप्टर से लेकर एक करोड़ रुपए तक देने का वादा किया है.
यह भी पढ़ें: महाविकास अघाड़ी सरकार की डगमगाई गाड़ी, ‘बुरा न मानो होली है’ के साथ राउत का कांग्रेस पर निशाना
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक, थुलम सर्वानन मिलनाडु की जिस मदुरै साउथ विधानसभा सीट से चुनाव में खड़े हुए हैं, वहां से अन्य 13 उम्मीदवार भी मैदान में हैं. लेकिन सर्वनन के इन लोक-लुभावने वादों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. कूड़ेदान चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतरे सर्वनन एक स्थानीय अखबार में पेशे से रिपोर्टर हैं और उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता से मिनी हेलिकॉप्टर, हर गृहिणी को 1 करोड़ रुपए, घर का काम करने के लिए एक रोबोट, शादी के लिए सोना देने का वादा किया है. इतने में ही आप चौंक गए, रुकिए, सर्वनन के वादों की फेहरिस्त अभी और लंबी है.
थुलम सर्वानन ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए एक करोड़ रुपए देने का वादा किया है. यही नहीं, हर परिवार को 20 लाख रुपए की कीमत वाली एक कार, दिव्यांग लोगों को हर महीने दस लाख रुपए और चांद की सैर करवाने का भी वादा किया है. सबसे मजेदार तो यह है कि सर्वनन ने अपने वादे में कहा है कि वह चंद्रमा की 100 दिन की सैर भी कराएंगे और निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को ठंडा रखने के लिए एक 300 फुट का कृत्रिम हिमखंड बनवाएंगे और एक अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र और एक रॉकेट लॉन्च पैड का वादा भी सर्वनन ने जनता से किया है.
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव में ऑडियो बमों का धमाका, ममता के बाद अब बीजेपी नेता मुकुल रॉय का ऑडियो वायरल
अब आपको बताते हैं निर्दलीय उम्मीदवार थुलम की वर्तमान आर्थिक स्थिति के बारे में, सर्वनन के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास दस हजार कैश है और 2 हजार बैंक में हैं. हललनामे के मुताबिक, सर्वनन का नाम सर्वनन आर है. बता दें कि मदुरै दक्षिण विधानसभा सीट पर 6 अप्रैल को वोटिंग है