पंजाब कांग्रेस के क्राइसिस के बीच सिद्धू की ‘गुगली’, ‘आम आदमी ने हमेशा मेरे विजन को सराहा’- नवजोत: पंजाब कांग्रेस में नहीं थमती दिख रही कलह, नवजोत सिंह सिद्धू का ट्वीट, ‘आप पार्टी ने हमेशा मेरे काम को सराहा, आप ने पंजाब के लिए मेरे विजन को सराहा, आप जानती है कि पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है मेरी नीतियों की हमेशा की तारीफ’, सिद्धू ने भी की आम आदमी पार्टी की तारीफ, पंजाब कांग्रेस में अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू में और बढ़ी तनातनी, आलाकमान के प्रयासों को लगता दिख रहा धक्का, सिद्धू ने आज अचानक कर दी प्रतिद्धंदी पार्टी आप की तारीफ, वहीं कैप्टन पहले भी कई बार कह चुके हैं कि सिद्धू जा सकते हैं आप पार्टी में

पंजाब कांग्रेस क्राइसिस के बीच सिद्धू की 'गुगली'(File Photo)
पंजाब कांग्रेस क्राइसिस के बीच सिद्धू की 'गुगली'(File Photo)
Google search engine