गहलोत सरकार को कोसते-कोसते अपनी भी पार्टी को लपेट गए नेताजी, अब वीडियो हुआ वायरल: प्रदेश भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल की फिसली जुबान, प्रदेश में अपनी ही पार्टी की सरकार बताते हुए बढ़ते अपराध का लगा बैठे आरोप, अब इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, राजस्थान में बढ़ते अपराध और चरमराई कानून व्यवस्था के विरोध में था बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा का हनुमानगढ़ में था विरोध-प्रदर्शन, मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, इसके बाद सभा को सम्बोधित करते समय फिसल कई मेघवाल की जुबान, उन्होंने कहा, ‘जब से भारतीय जनता पार्टी की बनी है सरकार, तब से गरीब, दलित और महिलाओं पर बढ़ रहे हैं अत्याचार’, नेताजी को इस दौरान अपनी गलती का नहीं हुआ आभास, प्रदर्शन में मौजूद कार्यकर्ता ये सुनकर रह गए हक्के-बक्के, हालांकि मेघवाल को ना तो किसी ने रोका और ना टोका, मेघवाल के इस भाषण का वीडियो पर अब हो रहा है वायरल

भाजपा के प्रदर्शन में भाजपा को ही कोस गए नेताजी
भाजपा के प्रदर्शन में भाजपा को ही कोस गए नेताजी

Leave a Reply