आमेर दुखांतिका में स्थानीय लोगों, SDRF ने किया शानदार बचाव और राहत कार्य- गहलोत: आमेर में आकाशीय बिजली का ‘वज्रपात’, सीएम अशोक गहलोत ने की बचाव कार्यों की प्रशंसा, सीएम गहलोत ने किया ट्वीट- ‘आमेर में बिजली गिरने की घटना के बाद SDRF, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ स्थानीय लोगों ने शानदार तरीके से बचाव कार्यों में हिस्सा लिया जो है प्रशंसनीय, दुर्गम पहाड़ी पर स्थित घटनास्थल पर जाकर घायलों को नीचे लाकर उन्हें समय रहते पहुंचाया अस्पताल जिससे उनकी बच सकी जान, मैं राहत एवं बचाव कार्य में लगे सभी लोगों को करता हूं नमन’ आमेर के वॉच टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से वहां मौजूद सैलानियों की हुई थी 11 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लोग हुए थे घायल, पहाड़ी पर 400 से ज्यादा सीढ़ियों पर चढ़कर जाना पड़ा वॉच टावर पर, स्थानीय लोगों और SDRF के वॉलिन्टीयर्स ने लड़ा दी थी जान, बारिश के मौसम में दुर्गम हालातों में बचाया था लोगों को

स्थानीय लोगों, SDRF ने किया शानदार बचाव और राहत कार्य
स्थानीय लोगों, SDRF ने किया शानदार बचाव और राहत कार्य

Leave a Reply