सिद्धू बोले- पद रहे या ना रहे, राहुल और प्रियंका का दूंगा साथ, नकारात्मक शक्तियां हारेंगी पंजाब जीतेगा: पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान- ‘उनके पास कोई पद रहे या ना रहे, वह राहुल और प्रियंका गांधी के साथ बने रहेंगे, सिद्धू ने गांधी जयंती पर किया ट्वीट- ‘गांधी जी और शास्त्री जी के सिद्धांतों का करुंगा पालन, पद रहे या ना रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के रहूंगा साथ, सभी नकारात्मक शक्तियों को मुझे हराने की कर लेने दो कोशिश, लेकिन सकारात्मक ऊर्जा के साथ जीतेगा पंजाब, पंजाबियत (वैश्विक भाईचारा) की होगी जीत और जीतेगा हर पंजाबी’, विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में मचे घमासान के बीच सिद्धू ने दिया बड़ा बयान, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू को मनाने की कर रहे हैं कोशिश भी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सिद्धू का इस्तीफा किया जाएगा स्वीकार या फिर वह इसे लेंगे वापस

सिद्धू बोले- पद रहे या ना रहे, राहुल और प्रियंका का दूंगा साथ(FILE PHOTO)
सिद्धू बोले- पद रहे या ना रहे, राहुल और प्रियंका का दूंगा साथ(FILE PHOTO)

Leave a Reply