निर्वाचन आयोग ने लोकजन शक्ति पार्टी का सिंबल ‘बंगला’ किया फ्रीज, चाचा-भतीजे की कलह पड़ी भारी: देश और बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, निर्वाचन आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लगाई रोक, आयोग ने यह फैसला चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस के बीच विवाद के चलते फैसला, आयोग ने कहा कि चिराग या पशुपति में से कोई भी गुट LJP के सिंबल का नहीं कर पाएगा इस्तेमाल, एलजेपी पर कब्जे की लड़ाई में रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस और चिराग को बड़ा झटका, एलजेपी का चुनाव चिह्न है ‘बंगला’, ‘बड़े पासवान’ के इस ‘बंगले’ पर दोनों ओर से किए गए थे दावे, दोनों गुटों को अंतरिम उपाय के रूप में नए नाम और चुनाव चिह्न उम्मीदवारों को किए जा सकते हैं आवंटित

पारस-चिराग की नुराकुश्ती में 'बंगला' फ्रीज
पारस-चिराग की नुराकुश्ती में 'बंगला' फ्रीज

Leave a Reply