सतीश पूनियां पहुंचे 13 सिविल लाइंस, मैडम राजे से मुलाकात कर जानी बहू निहारिका की कुशलक्षेम: राजस्थान भाजपा से जुड़ी बड़ी खबर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास 13 सिविल लाइंस, मै़डम राजे से मुलाकात करने पहुंचे पूनियां, मैडम राजे की पुत्रवधु निहारिका राजे की तबीयत है नासाज, राजे से मिलकर पूनिया ने निहारिका राजे की जानी कुशलक्षेम, राजे और पूनियां की मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, वर्तमान और भविष्य की राजनीति को लेकर अहम मानी जा रही ये मुलाकात, दोनों ही दिग्गजों के खेमे एक दूसरे पर लगातार रहते हैं हमलावर

सतीश पूनियां पहुंचे 13 सिविल लाइंस
सतीश पूनियां पहुंचे 13 सिविल लाइंस

Leave a Reply