किरोड़ी मीणा का डोटासरा पर पलटवार- मुझ पर छींटाकशी करने के बजाय बताते कैसे आउट हुआ पेपर: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा बेरोजगारों के धरने को नौटंकी बताने वाले बयान पर किरोड़ी लाल मीणा का पलटवार, किरोड़ी ने कहा- ‘रीट पेपर लीक के मामले में शिक्षा मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान है हास्यास्पद, मुझ पर व्यक्तिगत आरोप लगाने की बजाय उन्हें यह बताना चाहिए कि तमाम दावों के बावजूद पेपर कैसे और क्यों हुआ आउट? पेपर आउट होने के बावजूद परीक्षा क्यों नहीं हो रही स्थगित?, प्रदेश के बेरोजगार युवा जब भी अपनी पीड़ा लेकर आते हैं मेरे पास तो मैं उनकी मांगों को देता हूं आवाज़, एक जनप्रतिनिधि होने के नाते यह है मेरा दायित्व, रीट परीक्षा में पेपर लीक के मामले में जब तक बेरोजगारों को नहीं मिलेगा न्याय, मेरा संघर्ष रहेगा जारी’, किरोड़ी मीणा ने कहा- ‘शिक्षा मंत्री डोटासरा की मुझ पर व्यक्तिगत छींटाकशी से मुझे हुआ दुख, लेकिन इससे बेरोजगारों के प्रति मेरा समर्पण रत्ती भर भी नहीं होगा कम, मैं उनके हक की आवाज़ को और ताकत के साथ सरकार तक पहुंचाने का करुंगा काम, युवाओं को न्याय दिलाना है मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता’, किरोड़ी मीणा REET, JEN और SI पेपर धांधली का आरोप लगाते हुए पेपर रद्द करने की मांग को लेकर तीन दिन से दे रहे हैं धरना, किरोड़ी मीणा सभी मामलों की सीबीआई जांच की कर रहे मांग

किरोड़ी मीणा का डोटासरा पर पलटवार
किरोड़ी मीणा का डोटासरा पर पलटवार

Leave a Reply