लंबी चुप्पी के बाद बोले सीएम गहलोत- अगली बार फिर बनाऊंगा सरकार, 15 साल कुछ नहीं होने वाला: प्रशासन गांवों-शहरों के संग अभियान के शुभारंभ समारोह में जमकर बरसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, लंबी चुप्पी के बाद अशोक गहलोत का करारा जवाब- पूरे 5 साल चलेगी हमारी सरकार, बोले- ‘अगली बार भी बनाएंगे सरकार, धारीवाल जी को मैं अगली बार भी इसी विभाग का बनाउंगा मंत्री, मैं एकदम स्वस्थ हूं और मुझे अगले 15-20 साल कुछ नहीं होने वाला, कांग्रेस सरकार को लेकर अभी नहीं है कोई नकारात्मक माहौल’, गहलोत ने स्वीकारा- हम एक बार 56 पार गए एक बार 21 सीट पर आये लेकिन इस बार फिर से बनाएंगे सरकार’ सीएम गहलोत ने गोदी मीडिया पर साधा निशाना- ‘गोदी मीडिया को आता है सपना, अब पंजाब के बाद राजस्थान की है बारी, छत्तीसगढ़ की है बारी, इनकी आत्मा भी गवाही नहीं देती फिर भी मोदी शाह के दबाव में करते हैं काम’, साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र पर भी सीएम गहलोत ने ली चुटकी, कहा- गवर्नर साहब ने अपने राजनीतिक जीवन में बहुत कुछ किया है, बस मुख्यमंत्री बनते बनते रह गए’, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच आज काफी दिन बाद खुलकर अपनी बात रखी सीएम गहलोत ने
RELATED ARTICLES