पंजाब कांग्रेस में फिर बगावत!, सिद्धू गुट के MLA ने कहा- कैप्टन की अगुवाई में नहीं लड़ूंगा चुनाव: पंजाब कांग्रेस में ‘कलह’, कांग्रेस आलाकमान की लाख कोशिशों के बाद भी कैप्टन बनाम सिद्धू की जंग पंजाब में खत्म होने का नहीं ले रही है नाम, पंजाब के अमरगढ़ से कांग्रेस विधायक सुरजीत धीमन का बड़ा बयान- ‘सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में नहीं लड़ेंगे 2022 का चुनाव’, धीमन ने कहा- ‘पार्टी को चाहिए कि वह सिद्धू को बनाए सीएम पद का उम्मीदवार, प्रदेश प्रभारी हरीश रावत पहले ही कर चुके हैं साफ, कैप्टन की अगुवाई में लड़ा जाएगा अगला चुनाव, अब देखना यह होगा कि धीमन के इस बयान पर कैप्टन कैंप की ओर से क्या पलटवार है आता
RELATED ARTICLES