हरियाणा में खट्टर को भी बदल दें तो कटे क्लेश- गुजरात में CM बदलने पर ओपी चौटाला का बड़ा बयान: हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने गुजरात के मुख्यमंत्री बदले जाने को लेकर दिया बड़ा बयान, चौटाला ने कहा- ‘भाजपा अगर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी बदल दे, तो कट जाए क्लेश, पर भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व का तो पिट चुका है दिवालिया’, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल द्वारा गठबंधन को पति-पत्नी का गठबंधन बताने को चौटाला ने बताया वाहियात, पूछा- ‘खट्टर ये भी बता दें कि पति कौन है और पत्नी कौन’ चौटाला ने कहा- ‘इनेलो सरकार बनने पर वो हर वर्ग के पढ़े-लिखे युवा को देंगे सरकारी नौकरी, चाहे इसको लेकर लग जाए उन्हें फांसी, नौकरी देने में ये नहीं देखेंगे कि किसने वोट दिया था और किसने नहीं’
RELATED ARTICLES