RJD की महिला विधायक के घर में ‘रिश्तेदारों’ ने ही लगाई ‘सेंध’, घर से उड़ाये पांच लाख रुपए: बिहार में नवादा सीट से राजद विधायक विभा देवी के घर में 5 लाख की चोरी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरा इंग्लिश गांव स्थित घर में हुई चोरी, करीब 10 दिन पहले हो गई थी चोरी, लेकिन विधायक जी को पड़ी पैसों की जरुरत तो इस बात का लगा पता, पुलिस ने इस केस में तफ्तीश करने के बाद तीन लोगों को किया गिरफ्तार, तीनों बताए जा रहे हैं विधायक जी के दूर के रिश्तेदार, पुलिस के अनुसार घर में नहीं था इनक अलावा कोई और, पुलिस ने जब कड़ाई से की पूछताछ तो कबूल ली चोरी की वारदात, पुलिस पैसे बरामद करने की कर रही है कोशिश
RELATED ARTICLES