पेगासस केस में हलफनामे पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट की फटकार- हम जानना चाहते हैं सरकार कर क्या रही है: पेगासस जासूसी कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया- ‘इस मामले पर दायर नहीं किया जाएगा हलफनामा, हम निष्पक्ष लोगों की एक कमिटी बना सकते हैं जिसमें सरकार के लोग नहीं होंगे शामिल’ कोर्ट ने केंद्र के इस रवैये पर नाराजगी जताई, केन्द्र सरकार के इनकार पर SC ने कहा- ‘अब हमें आदेश देना होगा’, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- ‘हम यह जानना चाहते हैं कि क्या कर रही है सरकार?, सुनवाई के दौरान CJI ने कहा- ‘हमने कहा था कि संवेदनशील जानकारी हलफनामे में न लिखी जाए, बस यही पूछा था कि क्या जासूसी हुई, क्या सरकार की अनुमति से हुआ?’, केन्द्र सरकार पर आरोप है कि इजराइली स्पाईवेयर पेगासस के जरिए कुछ खास लोगों की कथित तौर पर की गई जासूसी, कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने कहा- ‘अगर कुछ लोग अपनी जासूसी का शक जता रहे हैं तो सरकार लेती है इसे गंभीरता से, इसलिए तो सरकार कमिटी बनाने की कह रही है बात, यह कमिटी कोर्ट को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट, मामले में हलफनामा दायर करने के लिए कोर्ट ने सरकार को 7 सितंबर को दिया था समय

पेगासस केस में हलफनामे पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट की फटकार(file photo)
पेगासस केस में हलफनामे पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट की फटकार(file photo)
Google search engine