धारीवाल-जोशी को जारी होगा नोटिस, असंतुष्ट जवाब के बाद होगी सख्त कार्यवाही! कांग्रेस में जाएगा मैसेज: राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी बवाल के बीच अब हाईकमान ने इख्तियार किया सख्त रूख, सूत्रों की मानें तो बीती रात हुए हाईवोल्टेज सियासी ड्रामे के मुख्य सूत्रधार महेश जोशी और शांतिलाल धारीवाल को जारी होगा कारण बताओ नोटिस, जिसमें पूछा जाएगा कि उन्होंने क्यों किए पार्टी विरोधी कृत्य और रविवार को निर्धारित विधायक दल की बैठक को दरकिनार कर क्यों बुलाई अलग से बैठक? बताया जा रहा है कि पहले चार नेताओं को नोटिस देने की बात आ रही थी सामने, जिसमें प्रतापसिंह खाचरियावास, महेंद्र चौधरी के साथ ही मुख्य सचेतक महेश जोशी और संसदीय कार्यमंत्री शांतिलाल धारीवाल का नाम था शामिल, लेकिन सूत्रों की मानें तो केवल दो नेताओं को ही फिलहाल भेजा जा रहा है कारण बताओ नोटिस जारी, सूत्रों की मानें तो आलाकमान ने बना लिया है सख्त कार्यवाही करने का मन, ताकि इस फजीहत वाले घटनाक्रम का अन्य राज्यों और अन्य नेताओं पर नहीं पड़े कोई फर्क, और पार्टी में बना रहे अनुशासन
RELATED ARTICLES