मलिंगा, बैरवा, वाजिब अली और मैंने दिल्ली जाकर माकन से कहा था पायलट को बनाओ CM- गुढा का खुलासा: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का बड़ा बयान, मीडिया से बातचीत में गुढा ने कहा कि वे स्वयं, गिर्राजसिंह मलिंगा, वाजिद अली, खिलाड़ी लाल बैरवा गए थे अजय माकन के पास और सचिन पायलट काे मुख्यमंत्री बनाने का किया था आग्रह, अशाेक जी के दिल्ली चले जाने के बाद सचिन पायलट के अलावा सीएम के लिए दूसरा नाम ही नहीं बचता, जो राजस्थान में रिपीट करवा सके सरकार, गुढ़ा ने मंत्री शांति धारीवाल पर सियासी हमला बाेलते हुए कहा- डोकरे ने कर दिया सारा काम खराब, उनकी तो हो गई है बुद्धि खराब,80 साल के हाे गए हैं शांति धारीवाल, उनके दिमाग का बिगड़ गया है अलायमेंट, गहलाेत की सरकार बचाने में थे 102 विधायक, जबकि 20 ऐसे विधायक थे जिनमें से पांच मंत्री हैं गहलाेत सरकार में पांच मंत्री, जब मंत्री बनाया जा सकता है ताे मुख्यमंत्री क्याें नहीं, धारीवाल और जाेशी जैसे 5-7 लाेगाें ने ड्रामा कर दिया, यदि विधायकाें से रायशुमारी की जाती ताे सचिन का नाम ही आता सामने

img 20220927 090656
img 20220927 090656
Google search engine