सौम्या गुर्जर हुईं बर्खास्त, 6 साल तक पुनर्निर्वाचन के लिए अयोग्य घोषित करार, विभाग ने जारी किए आदेश: राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी कलह के बीच शहरी सरकार से आई बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट का स्टे हटने के साथ ही गिरी जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर पर गाज, राज्य सरकार ने वार्ड 87 से पार्षद डॉ.सौम्या गुर्जर को मेयर पद से किया बर्खास्त, न्यायिक जांच में दोषी मानते हुए सरकार ने निकाले आदेश, सुप्रीम कोर्ट ने 3 दिन पहले राज्य सरकार को किया था फ्री हैंड, न्यायिक जांच के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई के लिए किया था स्वतंत्र, इसके साथ ही आगामी 6 वर्ष तक पुनर्निर्वाचन के लिए भी किया गया अयोग्य घोषित, यानी अगले 6 साल तक नहीं लड़ सकेंगी चुनाव, स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए आदेश, तत्कालीन आयुक्त यज्ञमित्रसिंह देव से विवाद का है मामला, 4 जून 2021 को हुआ था निगम ग्रेटर में विवाद

img 20220927 wa0154
img 20220927 wa0154
Google search engine