गोली-लाठी जो चलाना है चला लेना, जेल में डाल देना, मुख्यमंत्री से मिलकर रहूंगा- किरोड़ी की पुलिस को चुनौती: बुधवार सुबह सिविल लाइंस इलाके में हुए घटनाक्रम आहत दिग्गज बीजेपी नेता एवं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस आयुक्त आंनद श्रीवास्तव को पत्र लिखकर दी चुनौती, लिखा- ‘आज के घोर अपमान के बाद मैंने तय किया है कि अब मैं जनहित के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलूंगा, चाहे आप गोली चलाना, लाठी चलाना या फिर जेल में डाल देना, अब आप कितनी भी व्यवस्था कर लो, मैं आपकी सुरक्षा घेरे को तोड़कर मुख्यमंत्री से मिलूंगा, आप पुलिस की पूरी तैयारी करके रखना, यह कोई धमकी नहीं, यह है मेरी चुनौती, कृपया इसे करें स्वीकार,’ बुधवार को सांसद किरोड़ी लाल मीणा पुलिस को जानकारी देकर दौसा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह से गए थे मिलने, इसके बावजूद पुलिस ने मंत्री आवास सहित पूरे इलाके की कर दी घेराबंदी, बेरिकेटिंग लगाकर यातायात को कर दिया अवरुद्ध, इस तरह का बना दिया माहौल जैसे इलाके में आ गया हो कोई आतंकवादी, यहां तक कि बाबा को इलाके से बाहर निकलने के लिए लेनी पड़ी विश्वेन्द्र सिंह की मदद

गहलोत पुलिस को बाबा की खुली चुनौती
गहलोत पुलिस को बाबा की खुली चुनौती

Leave a Reply