शिवसेना में न शिव का अंश बचा है न सेना का- भाजपा प्रवक्ता ने उद्धव ठाकरे को दिया मंच पर आने का चैलेंज: बीती 14 मई को एक रैली के दौरान उद्धव ठाकरे द्वारा बीजेपी पर किए हमले के जवाब में भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने शिवसेना पर साधा निशाना, कहा- जिसने राम के आस्तित्व पर सवाल उठाया उनके साथ ही शिवसेना ने किया गठबंधन, शिवसेना में न शिव का अंश बचा है, न सेना का, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खुद इस बात को स्वीकारा है कि वह ढाई साल बाद घर से निकल कर आए हैं लोगों के बीच, आश्चर्य की बात है कि जो घर से नहीं निकला, वह देवेंद्र फडणवीस पर लगा रहा है आरोप, देवेंद्र फडणवीस ने हर बार इनके सारे सवालों का दिया है करारा जवाब, वैसे ही महाराष्ट्र के 3 दल जो हैं सत्ता में काबिज, हमारे सवालों का कब देंगे जवाब? हम शिवसेना को देते हैं खुला चैलेंज, कि एक तरफ देवेंद्र फडणवीस रहेंगे और एक तरह महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, आएं खुले मंच पर, हम अपनी सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल के काम रखेंगे जनता के सामने, महाविकास अघाड़ी सरकार अपने 3 वर्षों के कार्यकाल का लेखा जोखा रखें जनता के सामने

img 20220515 151619
img 20220515 151619

Leave a Reply