3 दिन के अल्टीमेटम पर भड़की शिवसेना, बीजेपी के लाउड स्पीकर बन गए हैं राज ठाकरे- संजय राउत: लाउड स्पीकर पर गरमा गई है महाराष्ट्र की सियासत, मस्जिदों में लाउड स्पीकर को लेकर राज ठाकरे की चेतावनी पर भड़की शिवसेना, शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत ने राज ठाकरे पर साधा जोरदार निशाना, कहा- ‘अब बीजेपी ने राज ठाकरे को किया है आगे किया, हमें हिंदुत्व न सिखाऐं, हिंदुत्व है हमारे रगों में, ED की कार्रवाई से मिली छूट के बाद ये बयान दे रहे हैं राज ठाकरे,’ इससे पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने दी थी उद्धव सरकार को चेतावनी, कहा था – ‘मस्जिदों में 3 मई तक बंद हो जाना चाहिएं लाउडस्पीकर, नहीं तो हम स्पीकर पर बजाएंगे हनुमान चालीसा, यह एक सामाजिक मुद्दा है, धार्मिक नहीं, मैं राज्य सरकार से कहना चाहता हूं, हम इस विषय पर पीछे नहीं हटेंगे, आपको जो करना है कर लीजिए,’