ERCP को लेकर प्रदेश के 13 जिलों में कांग्रेस का प्रदर्शन, हमारे साथ ही क्यों हो रहा है भेदभाव?- गहलोत: ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना को लेकर गरमाई राजस्थान की सियासत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस आज प्रदेश के 13 जिलों में कर रही है विरोध प्रदर्शन, जयपुर के जिला कलेक्ट्रेट सर्किल पर किया कांग्रेसी दिग्गजों ने प्रदर्शन, इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का किया गया पुतला दहन, जलदाय मंत्री महेश जोशी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक इंद्रराज गुर्जर, मेयर मुनेश गुर्जर, ज्योति खंडेलवाल सहित कई अन्य नेता भी रहे धरना प्रदर्शन में मौजूद, कांग्रेस द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन को लेकर बोले सीएम गहलोत- ‘ये प्रदर्शन प्रधानमंत्री मोदी की वादाखिलाफी के विरोध में, प्रधानमंत्री ने 2018 में चुनाव से पूर्व जनता से किया वादा नहीं किया पूरा, आखिर राजस्थान के साथ केन्द्र सरकार भेदभाव क्यों कर रही है?’