ठाकरे सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे को पड़ा दिल का दौरा, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कराए गए भर्ती: महाराष्ट्र की महाविकास सरकार में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे की मंगलवार रात अचानक हुई तबीयत खराब, इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया मुंडे को, डॉक्टर्स ने कही दिल का दौरा पड़ने की बात, उद्धव ठाकरे सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री हैं एनसीपी नेता धनंजय मुंडे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से परली सीट से विधायक हैं मुंडे, बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे के भतीजे धनंजय मुंडे ने 2012 में भाजपा छोड़ एनसीपी की सदस्यता कर दिया ली थी ग्रहण, इसके बाद 2014 में एनसीपी ने महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष का नेता भी बनाया था मुंडे को