कांग्रेस की ‘कलह’ पर शिव विधायक अमीन खान का बड़ा बयान- सचिन पायलट हैं अभी बच्चे…!: राजस्थान कांग्रेस में गहलोत और पायलट कैंप में सियासी उठापटक का दौर जारी, कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अमीन खान का बड़ा बयान- ‘सचिन पायलट हैं हमारे नेता, लेकिन अभी हैं बच्चे, आने वाला समय है उनका ही, लोकतंत्र में चलते रहे हैं मतभेद’, बयानबाजी के सवाल के जवाब पर अमीन खान बोले- ‘लोकतंत्र है इसमें सभी को अपनी बात रखने का है अधिकार, मतभेद पहले भी होते रहे हैं आगे भी होते रहेंगे’, अमीन खान से पूछा गया था सचिन पायलट के भविष्य को लेकर सवाल, बीजेपी पर निशाना साधते हुए खान ने कहा कि- ‘बीजेपी में भी तो चल रही है गुटबाजी’ शिव विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक बन चुके अमीन खान ने कहा- ‘गहलोत सरकार प्रदेश में विकास के बना रही है नए आयाम, दिल्ली दौरे के बारे में पूछने पर खान ने कहा कि- ‘दिल्ली में हमारे भी मित्र हैं इसलिए आते-जाते रहते हैं, हम किसी की शिकायत या सिफारिश करने के लिए नहीं गए थे दिल्ली, मैंने तो राजस्थान के प्रभारी अजय माकन को बोल दिया कि मुझे नहीं बनना है मंत्री, पिछली सरकार में भी बाड़मेर से थे दो मंत्री, यह बात है सही, लेकिन मंत्री बनाने का अधिकार है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास, अब वो बाड़मेर से एक बनाए या दो, यह मुख्यमंत्री का है अधिकार’

अमीन खान का बड़ा बयान- सचिन पायलट हैं अभी बच्चे...
अमीन खान का बड़ा बयान- सचिन पायलट हैं अभी बच्चे...

Leave a Reply