RAS परीक्षा पास करने वाले होनहारों को सीएम गहलोत ने दी बधाई, बोले- ‘इनके संघर्ष की कहानियां युवाओं को करेगी प्रेरित’: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी बधाई, RAS परीक्षा में उत्तीर्ण होनहारों युवाओं को दी शुभकामनाएं, सीएम गहलोत ने किया ट्वीट- ‘RAS परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों की मेहनत का परिणाम है कि वो प्रदेश और देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक में हो सके सफल, मैं इन सभी अभ्यर्थियों को देता हूं बधाई एवं शुभकामनाएं, इनकी सफलता की कहानियां मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से सभी तक पहुंच रही हैं और अन्य विद्यार्थियों को कर रही हैं प्रेरित, RAS में चयनित हुए सफाईकर्मी, दिव्यांग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों एवं अन्य विषम परिस्थितियों के बावजूद सफल हुए अभ्यर्थियों को मैं देता हूं विशेष तौर पर बधाई, जिन्होंने तमाम मुश्किल हालातों से लड़कर हासिल किया अपना मुकाम’, इस बार RAS पास अभ्यर्थियों की संघर्ष की कहानियां छाई हुई हैं मीडिया में, खासकर जोधपुर की सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली आशा कंडारा बनीं आरएएस अधिकारी, आशा की संघर्ष की दास्तानं कर रही हैं अन्य युवाओं को भी प्रेरित