कैप्टन और सिद्धू ‘कलह’ पर गेंद फिर सोनिया के पाले में, रावत का बयान- ‘सोनिया गांधी का जो फैसला होगा वो अमरिंदर को मंजूर’: पंजाब कांग्रेस में विवादों के बीच मुलाकातों का दौर, प्रदेश प्रभारी हरीश रावत और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मुलाकात, चंडीगढ़ स्थित कैप्टन के फार्म हाउस पर हुई मुलाकात, कैप्टन से मुलाकात के बात रावत का बयान- अमरिंदर सिंह ने फिर कहा कि आलाकमान का फैसला मंजूर होगा, रावत ने मीडिया से कहा कि इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह की ओर से बयान- ‘हरीश रावत से अच्छी रही मुलाकात, सोनिया गांधी का जो फैसला होगा मंजूर, कुछ बातें और चिंताएं हैं वो रावत के मार्फत कांग्रेस अध्यक्ष तक है पहुंचाया’ अमरिंदर से मुलाकात के बाद दिल्ली रवाना हुए रावत, इधर नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ से की मुलाकात, जाखड़ को बताया अपना मार्गदर्शक, सुखजिंदर सिंह रंधावा से भी की मुलाकात, सरकार मंत्री, सांसद और विधायकों सहित बड़े नेताओं से मिल रहे हैं सिद्धू

कैप्टन और सिद्धू 'कलह' पर गेंद फिर सोनिया के पाले में
कैप्टन और सिद्धू 'कलह' पर गेंद फिर सोनिया के पाले में

Leave a Reply