चुनाव आयोग के फैसले के बाद महाराष्ट्र में शिंदे गुट-बीजेपी और उद्धव गुट के बीच तेज हुई जुबानी जंग, इसी बीच शिवसेना नाम और तीर-कमान सिंबल मिलने के बाद अब शिंदे गुट ने महाराष्ट्र असेंबली में बने शिवसेना के ऑफिस पर ठोका अपना दावा ठोका, और शिंदे गुट के विधायकों ने ऑफिस को ले लिया अपने अधिकार में, वहीं पार्टी के विधायक और नेताओं के साथ बैठक के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- मेरा सब कुछ छिन गया है, हमारी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह मुझसे छीन लिया गया, लेकिन ठाकरे नाम मुझसे कोई नहीं छीन सकता, चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ हमने किया है सुप्रीम कोर्ट का रुख, जहां कल से सुनवाई होगी शुरू, चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे उद्धव ठाकरे गुट ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारे तर्कों को पूरी तरह से किया है नजरअंदाज, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि इस मुद्दे को तय करने के लिए ईसीआई द्वारा अपनाया गया गलत मानदंड, हालांकि, इस मामले की सुनवाई कब होगी, इस पर फिलहाल नहीं है कोई स्पष्टता, वहीं एकनाथ शिंदे गुट ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी है कैविएट, इसके ज़रिए अपील की गई है कि अगर उद्धव गुट चुनाव आयोग के फैसले को देता है चुनौती, तो कोर्ट एकपक्षीय सुनवाई कर कोई आदेश पारित न करे और पहले सुना जाए शिंदे गुट का पक्ष भी