‘द कश्मीर फाइल्स’ पर पवार का मोदी सरकार पर हमला- दुर्भाग्यपूर्ण, सत्ता में बैठे लोग कर रहे फ़िल्म का प्रचार: कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सियासत जारी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने एक हफ्ते के अंदर लगातार दूसरी बार की फिल्म की आलोचना, रविवार को प्रेस से बातचीत में शरद पवार ने कहा है- ‘ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्ता में बैठे लोगों ने किया है इस फिल्म का प्रचार, एक शख्स ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को दिखाते हुए फिल्म (द कश्मीर फाइल्स) बनाई, ये दर्शाता है कि बहुसंख्यक हमेशा अल्पसंख्यक पर हमला करते हैं और जब वह बहुमत मुस्लिम होता है, तो हिंदू समुदाय असुरक्षित हो जाता है,’ इससे पहले फिल्म को लेकर पवार ने कहा था- ऐसी फिल्म को स्क्रीनिंग के लिए नहीं देनी चाहिए थी मंजूरी, लेकिन इसे टैक्स में छूट दी गई है और देश को एक रखने के लिए जिम्मेदार लोग, जनता को फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, जिससे लोगों में फूट रहा है गुस्सा
RELATED ARTICLES