अब हरियाणा कांग्रेस में बवाल, शैलजा ने की इस्तीफे की पेशकश, दलित विरोधी पार्टी का लग सकता है ठप्पा: कई राज्यों की कांग्रेस पार्टी में जारी बवाल के बीच अब हरियाणा कांग्रेस में भी शुरू हुआ धमासान, सूत्रों की मानें तो हरियाणा पीसीसी चीफ कुमारी शैलजा ने की अपने इस्तीफे की पेशकश, शनिवार को सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान शैलजा ने की इस्तीफे की पेशकश, हालांकि कुमारी शैलजा या कांग्रेस हाईकमान की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया, वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा लंबे समय से शैलजा को हटाकर अपने किसी बंदे को बनाना चाहते हैं पीसीसी चीफ, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व इस बात को लेकर है चिंतित कि कुमारी शैलजा महिला नेता हैं और आती हैं दलित समुदाय से, यदि उन्हें हटाया जाएगा तो पार्टी पर दलितों की उपेक्षा करने का आरोप लगाने का मिलेगा मौका, हाल ही में मायावती ने कांग्रेस को बताया है दलित विरोधी पार्टी, ऐसे में बहुत सोच समझकर होगा इस पर निर्णय

img 20220411 095129
img 20220411 095129
Google search engine