2023 की तैयारियों को बल देने बीएल संतोष आ रहे हैं जयपुर, BJP नेताओं को संगठनात्मक मजबूती का देंगे मंत्र: 14 अप्रैल को अपने एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आ रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, पूरी तरह संगठनात्मक दौरे पर आ रहे सन्तोष यहां पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, इसके साथ ही कोर ग्रुप से जुड़े नेताओं की बैठक कर संगठनात्मक मजबूती का देंगे मंत्र, बीएल संतोष के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों में जुटे प्रदेश भाजपा के नेता, हाल ही में पांच में से चार राज्यों में बीजेपी सरकार की वापसी से उत्साहित हैं पार्टी के दिग्गज, बीजेपी की इस जीत में बीएल संतोष की रणनीति का रहा है अहम योगदान, अब बीजेपी ने अन्य चुनावी राज्यों के साथ राजस्थान पर भी कर लिया है फोकस, पार्टी चाहती है साल 2023 में राजस्थान में भाजपा का कमल खिले इसके लिए संगठनात्मक रूप से अभी से शुरू कर दी जाए तैयारियां, इसीलिए संगठन महामंत्री बीएल संतोष का यह जयपुर दौरा है अहम

img 20220411 114039
img 20220411 114039
Google search engine