गहलोत को मुख्यमंत्री पद से हटाने का षड्यंत्र लेकर आए थे यहां- अजय माकन पर धारीवाल का बड़ा हमला: राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच पर्यवेक्षक बन कर मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ आए अजय माकन पर मंत्री शांति धारीवाल ने लगाए बड़े आरोप, बीती रात हुए हाईवोल्टेज सियासी ड्रामेबाजी के सूत्रधार माने जा रहे मंत्री धारीवाल ने जहां खडगे को बताया निष्पक्ष और ईमानदार, तो वहीं अजय माकन पर बोला बड़ा हमला, कहा- ‘जनरल सेक्रेटरी इंचार्ज मुख्यमंत्री गहलोत को पद से हटाने और ऐसे लोगों को प्रदेश का चीफ मिनिस्टर बनाने का मिशन लेकर आया था जिन्होंने की थी कांग्रेस पार्टी के साथ गद्दारी, मेरा ये आरोप है कि वो पक्षपात पूर्ण तरीके से यहां के विधायकों से करते हैं बात, वे विधायकों से सचिन पायलट के पक्ष में प्रचार करने की कहा करते थे बात, विधायकों को कहते थे पायलट से जुड़ने के लिए, इस बात के पुख्ता सबूत हैं मेरे पास, हम हैं सोनिया गांधी के सिपाही जो वो हुक्म देगी वो होगा मंजूर लेकिन गद्दारी करने वालों को दिया जाए पुरुस्कार, ये यहां का विधायक कभी नहीं करेगा बर्दाश्त’
RELATED ARTICLES