माकन-खड़गे की सोनिया के साथ बैठक खत्म, लिखित में सौंपेंगे पूरी रिपोर्ट, फिर दोहराई ये बात: राजस्थान में जारी सियासी घमासान को लेकर आब्जर्वर नियुक्त किए गए अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दी पूरी जानकारी, करीब 1 घंटे से ज्यादा चली बैठक के बाद माकन ने मीडिया को दी जानकारी, कहा- ‘कांग्रेस अध्यक्ष को हमने बहुत विस्तार से राजस्थान की घटना का दिया पूरा ब्यौरा, कांग्रेस अध्यक्षा ने पुरे घटनाक्रम पर हमसे मांगी है एक लिखित रिपोर्ट, ये लिखित रिपोर्ट आज रात या कल सुबह तक हम सौंप देंगे आलाकमान को, कांग्रेस विधायक दल की बैठक जो कल शाम को रखी गई थी वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कहने पर ही रखी गई थी, उस बैठक में प्रत्येक विधायक से अलग अलग चर्चा के बाद विस्तृत रिपोर्ट दी जानी थी आलाकमान को, लेकिन नहीं हुआ ऐसा, गहलोत गुट के विधायकों ने शर्तें रखी लेकिन कांग्रेस के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ कि रेसोलुशन में रखी जाए कोई कंडीसन, वहीं माकन ने फिर दोहराया कि विधायक दल की बैठक के पेरेलल अगर रखी जाती है कोई और बैठक तो ये है सरासर अनुशासनहीनता

माकन का बड़ा बयान
माकन का बड़ा बयान
Google search engine