शांति धारीवाल ने दिए मेयर-कमिश्नर विवाद मामले की जांच के आदेश, शहर में सफाई व्यवस्था रही ठप: शुक्रवार को जयपुर नगर निगम ग्रेटर में मेयर सौम्या गुर्जर और आयुक्त यज्ञमित्र सिंह के बीच हुए विवाद की आंच पहुंची सरकार तक, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने इस पूरे मामले की जांच के दिए आदेश, स्वायत्त शासन निदेशालय की क्षेत्रीय निदेशक को सौंपी गई है जांच, वहीं आयुक्त के समर्थन में नगर निगम के सभी 10 हजार सफाई कर्मचारी रहे हड़ताल पर और नगर निगम मुख्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन, ऐसे में कर्मचारियों को समझाने खुद निगम मुख्यालय पहुंचे आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव, कमिश्नर के कर्मचारियों से हड़ताल वापस लेने की गुजारिश के बाद कर्मचारियों ने किया धरना समाप्त
RELATED ARTICLES