‘शर्मनाक ! सीएम गहलोत के गृहक्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के ये हाल तो दूर-दराज में क्या होगा?’- वसुंधरा राजे: गहलोत सरकार पर वसुंधरा राजे के लगातार हमले जारी, वसुंधरा राजे ने आज फिर किया ट्वीट, एक दैनिक अखबार की खबर के साथ लिखा- शर्मनाक !, अस्पताल में बेड के अभाव में नसबंदी कराने वाली महिलाओं को लिटा दिया गया फर्श पर, जरा सोचिए, जब मुख्यमंत्री जी के गृह जिले जोधपुर के ही ये है हाल, तो दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की स्थिति होगी कितनी भयावह? शर्म करो सरकार…’ अखबार में सीएम गहलोत के गृह जिले की छपी है खबर, जिसमें शेरगढ़ के सेतरावा अस्पताल में लगे नसबंदी शिविर में आई महिलाओं को जमीन पर लिटाकर इलाज करने की छपी है खबर, इस शिविर में 60 महिलाओं की दूरबीन पद्धति से की गई नसबंदी, अस्पताल में बेड नहीं होने के चलते महिलाओं को लिटाया गया जमीन पर, वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत को लिया है निशाने पर, मुख्यमंत्री के गृह जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल पर कसा तंज, ACB की FIR में आरएसएस प्रचारक निंबाराम का नाम आने के बाद से राजे के निशाने पर आ गई है गहलोत सरकार, वसुंधरा राजे गहलोत सरकार पर निशाना साधने का नहीं चूक रही है कोई भी मौका

गहलोत सरकार पर वसुंधरा राजे के लगातार हमले जारी(File Photo)
गहलोत सरकार पर वसुंधरा राजे के लगातार हमले जारी(File Photo)
Google search engine