Politalks.News/Uttarpradesh. यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजे आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी को 75 में से 67 सीटों पर बंपर जीत हासिल हुई है. इसके साथ ही बीजेपी ने सपा के 63 सीटों पर जीत के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है. पंचायत चुनावों में कमल खिला है और साइकिल फिर पंचर हो गई है. विधानसभा चुनाव से पहले इन पंचायत चुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में सत्ताधारी दल बीजेपी और सपा दोनों की जोर आजमाइश की गई थी. बीजेपी की बंपर जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं और विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है.
विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवारों ने एटा, बलिया, संतकबीरनगर और आजमगढ़ में जीत हासिल की है. जौनपुर में निर्दलीय, बागपत में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) और प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल के उम्मीदवार की जीत हुई है. इससे पहले 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन हुआ था जिसमें 21 पर बीजेपी और इटावा की सीट पर सपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. इस तरह 67 जिलों में बीजेपी, पांच जिलों में सपा और 1-1 सीट पर जनसत्ता दल, राष्ट्रीय लोकदल और एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली.
यह भी पढ़ें- दिग्गजों की भीड़ में बीजेपी ने युवा पुष्कर सिंह धामी पर खेला दांव, कांग्रेस ने बताया ‘प्री मेच्योर’ डिसीजन
विजयी उम्मीदवारों को सीएम योगी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत का श्रेय पीएम मोदी की लोक कल्याणकारी नीतियों को देते हुए कहा है कि यह प्रदेश में स्थापित सुशासन के प्रति जनता के विश्वास को दर्शाता है. सीएम योगी ने विजयी उम्मीदवारों को उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि आप सबकी यह जीत पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक मजबूती देगी.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए विजयी सभी प्रत्याशियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई।
आप सबकी यह जीत भारत की पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।
आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 3, 2021
कार्यकर्ताओं के दम पर जीतेंगे 2022 भी- स्वतंत्र देव सिंह
उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पंचायत के चुनावों में भाजपा 75 में 67 सीटें जीती है. हम कार्यकर्ताओं के दम पर 2022 का भी चुनाव जीतेंगे. अपने ज़िला पंचायत अध्यक्ष जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे.
भाजपा कर रही है जनादेश का अपहरण-अखिलेश
अपनी हार पर अखिलेश ने कहा कि- ‘भाजपा ने अपनी हार को जीत में बदलने के लिए मतदाताओं के अपहरण, उनको मतदान से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन के सहारे बल प्रयोग किया और जबरदस्ती हेल्पर देकर अपने पक्ष में मतदान करा लिया. भाजपा की धांधली का विरोध करने पर सपा कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार किया गया. ऐसा लग रहा था जैसे जनादेश के अपहरण के किए बीजेपी सरकार नंगा नाच करने पर उतारू है. यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि- ‘यह अजीब बात है कि जहां जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में ज्यादातर परिणाम सपा के पक्ष में आए थे और भाजपा की बुरी हार हुई थी वहीं, अब जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में भाजपा सत्ता के बल पर धांधली करके बहुमत में आ गई है, इसमें प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत भी सामने आई है’.
लखनऊ में जीती बीजेपी, जौनपुर में धनंजय की पत्नी विजयी
यूपी के लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की आरती रावत को 14 वोट मिले और वो विजयी रहीं. वहीं समाजवादी पार्टी की निशी यादव 12 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. जौनपुर में बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी विजयी रही हैं. श्रीकला रेड्डी को 43 वोट मिले. बीजेपी से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरीं निर्दलीय प्रत्याशी नीलम सिंह 28 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं. इसी तरह फर्रुखाबाद से बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मोनिका यादव को जीत मिली है. हाथरस से बीजेपी की सीमा उपाध्याय और मुलायम सिंह यादव के गढ़ मैनपुरी में बीजेपी की अर्चना भदौरिया विजयी रहीं.
यह भी पढ़ें- फ्रांस में राफेल सौदे की जांच, राहुल ने लिखा- चोर की दाढ़ी…, BJP बोली- ‘कांग्रेस झूठ की पर्यायवाची’
बागपत में जीती आरएलडी
बागपत में राष्ट्रीय लोक दल उम्मीदवार को जीत मिली है. लखीमपुर खीरी से बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश भार्गव विजयी रहे हैं. इसी तरह सोनभद्र में बीजेपी की गठबंधन सहयोगी अपना दल की राधिका पटेल को विजयश्री मिली है. अलीगढ़ में भी बीजेपी के उम्मीदवार को जीत मिली है. बीजेपी के शीतल सिंह सिद्धार्थनगर में विजयी रहे हैं. एटा में सपा की रेखा यादव ने जीत दर्ज की.
अमेठी और प्रयागराज में खिला ‘कमल’
कांग्रेस का गढ़ रही अमेठी में भी कमल खिला है. बीजेपी के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में उतरे राजेश अग्रहरि विजयी रहे हैं. राजेश अग्रहरि को 36 में से 31 वोट मिले. सपा उम्मीदवार को महज चार वोट से ही संतोष करना पड़ा. प्रयागराज में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर वीके सिंह ने सीधे मुकाबले में सपा की मालती यादव को 18 वोट के अंतर से हरा दिया. डॉक्टर सिंह को 51 और मालती यादव को 33 वोट मिले.
यह भी पढ़े: बातचीत की परंपरा खो चुकी कांग्रेस के लिए छलका सुशील कुमार शिंदे का दर्द, राउत बोले- विचार करे पार्टी
फिरोजाबाद में हारी सपा उम्मीदवार
फिरोजाबाद के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा की रुचि सिंह यादव को बीजेपी की हर्षिता सिंह ने हरा दिया. हार के बाद सपा उम्मीदवार की आंखों से आंसू निकल आए. मीडिया से बात करते हुए भावुक हुईं सपा की रुचि ने शिकायती लहजे में कहा कि मेरी किसी अधिकारी ने एक नहीं सुनी. संभल में बीजेपी की अनामिका यादव 22 वोट पाकर विजयी रहीं. सपा उम्मीदवार को 13 वोट मिले. देवरिया में बीजेपी के गिरीश चंद तिवारी और कासगंज में निर्दलीय उम्मीदवार रत्नेश कश्यप विजयी रहे.
महराजगंज में बीजेपी के रविकांत जीते
महराजगंज में बीजेपी के रविकांत पटेल ने 38 वोट पाकर सपा उम्मीदवार को 28 वोट के अंतर से हरा दिया. सपा उम्मीदवार को महज नौ वोट मिले. हरदोई में बीजेपी उम्मीदवार ने 65 वोट पाकर सपा उम्मीदवार को 59 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया. हमीरपुर में बीजेपी प्रत्याशी जयंती राजपूत ने निषाद पार्टी के प्रत्याशी दुष्यंत सिंह को पांच वोट से हरा दिया. उन्नाव में बीजेपी के शकुन सिंह विजयी रहे