क्या मैं फांसी खाकर मर जाऊं? वल्लभनगर को लेकर कटारिया का ऑडियो वायरल, सियासी भूचाल तय!: नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का कथित ऑडियो वायरल, वायरल ऑडियो में कटारिया और एक भाजपा कार्यकर्ता की हो रही बात, इस ऑडियो में कटारिया कह रहे- क्या मैं फांसी खाकर थोड़े मर जाऊं, दरअसल इस ऑडियो में वल्लभनगर उपचुनाव के टिकट को लेकर हो रही है बात, कटारिया कह रहे हैं- ‘मोदी जी से बात नहीं हो पाई, फोन नहीं मिला, अब मैं जो कर सकता हूं वो कर चुका, आपके एमपी साहब का रोल है, राम जाने साथी है या पार्टनर, जितनी चलती है उतना कह दिया, अब लड़ाई थोड़ी करूं, पार्टी मेरी जरुरत समझेगी तो काम करेगी, नहीं तो अब मैं क्या करूं, मेरा नाम खराब हो रहा है तो होने दो फांसी खाकर मर जाउं क्या? मुझे जिनको कहना था कह दिया, दिल्ली चला गया है हिम्मत सिंह का नाम’, किसी भाजपा कार्यकर्ता ने टटोला था कटारिया का मन, वल्लभनगर उपचुनाव के बीच अब ये वायरल ऑडियो बना चर्चा का विषय, सियासी गलियारों में उठ रहे सवाल, क्या वल्लभनगर में टिकट से खुश नहीं हैं कटारिया? उदयलाल डांगी के लिए पैरवी कर रहे थे कटारिया, बड़ा सवाल ये कि क्या भाजपा अब इस ऑडियो के आधार पर लेगी कोई एक्शन, पार्टी के बड़े नेता के फोन को रिकॉर्ड कर किया गया है वायरल, या इस ऑडियो को फर्जी मानती है भाजपा?
RELATED ARTICLES