बिहार चुनाव से पहले शकील अहमद की कांग्रेस में वापसी, पार्टी ने किया था 6 साल के लिए बाहर, बिहार की मधुबनी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं शकील अहमद, पिछले साल हुए आम चुनावों में निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था शकील ने, उसके बाद पार्टी ने दिखाया था बाहर का रास्ता, विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने निलं​बन लिया वापिस, मधुबनी सीट से 1998 और 2004 में सांसद रह चुके हैं शकील, 1985, 1990 और 2000 में यही से विधायक भी रहे, राबड़ी देवी की अगुवाई वाली बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और 2004 की मनमोहन सिंह सरकार में संचार, आईटी और गृह राज्य मंत्री का कार्यभार संभाल चुके हैं शकील अहमद

Shakeel Ahmed
Shakeel Ahmed
Google search engine