तो क्या कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित हुई गहलोत केबिनेट बैठक?: मुख्यमंत्री आवास और मुख्यमंत्री कार्यालय के 10 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव, इसके बाद से CMO और CMR में रखी जा रही है विशेष सतर्कता, मुख्यमंत्री गहलोत ने फिलहाल रद्द की आगन्तुकों से मुलाकात, आगन्तुकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर रद्द की गईं हैं मुलाकातें, और इसी के चलते शायद स्थगित हुई आज होने वाली केबिनेट की बैठक भी, अभी तक नया दिन और समय तय नहीं हुआ है केबिनेट बैठक के लिए
RELATED ARTICLES