RJD के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी निर्विरोध बने विधानसभा अध्यक्ष, CM नीतीश और तेजस्वी ने दी बधाई: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद शुक्रवार को विधानसभा को मिला नया स्पीकर, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी सर्वसम्मति से निर्विरोध बने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष, सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अवध बिहार को बैठाया कुर्सी पर, सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दी बधाई, अवध बिहारी चौधरी सीवान से आते हैं और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हैं काफी करीबी, बता दें कि, विजय सिन्हा के स्पीकर पद से इस्तीफे के बाद अवध बिहारी चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया था अपना नामांकन, विपक्ष की ओर से किसी भी नेता ने स्पीकर पद के लिए नहीं किया नामांकन, इसलिए अवध बिहारी निर्विरोध किए गए निर्वाचित, बुधवार को विधानसभा में बहुमत हासिल कर विश्वास जितने के बाद उपसभापति ने विधानसभा अध्यक्ष चुनाव के लिए शुक्रवार को बुलाया गया विशेष सत्र