ऑपरेशन लोटस यानी ‘कमल’ अलकायदा की तरह बन गया आतंक का शब्द– शिवसेना का बड़ा बयान: महाराष्ट्र में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद से शिवसेना ने खोल रखा है भाजपा के खिलाफ मोर्चा, ठाकरे गुट अलग अलग मौकों पर बीजेपी की टांगखिचाई का नहीं चूकती कोई मौका, देशभर के कई राज्यों में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर शिवसेना ने शुक्रवार को अपने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी को लिया आड़े हाथ, भगवान विष्णु का पसंदीदा फूल ‘कमल’ सरकारें चुनने, विपक्षी सरकारों को उखाड़ फेंकने और पार्टियों को विभाजित करने के कारण हो गया है बदनाम, ‘ऑपरेशन लोटस’ अब अलकायदा की तरह बन गया है ‘आतंक’ का शब्द , दिल्ली सरकार को गिराने के लिए शुरू किया गया ‘ऑपरेशन लोटस’ हो गया है ‘विफल’, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा खुलासा करते हुए कर दिया बीजेपी का पर्दाफाश, इसके साथ ही बिहार में भी ‘ऑपरेशन लोटस’ नहीं चला और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी चंद्रशेखर राव ने अमित शाह को दी है खुली चुनौती कि ईडी, सीबीआई आदि लगाकर मेरी सरकार गिराओ’ अब सभी को है बीजेपी की प्रतिक्रिया का इंतजार

ठाकरे के निशाने पर बीजेपी
ठाकरे के निशाने पर बीजेपी
Google search engine