SC में भिड़े वरिष्ठ वकील, एक ने बताया सड़कछाप दलीलें तो दूसरे ने बताया कलंक, जज बोले- पारा मत चढ़ाइए: सुप्रीम कोर्ट में आज उस समय एक अजीबोगरीब स्थिति हो गई पैदा, जब एक मामले की सुनवाई के दौरान दो सीनियर वकील भीड़ गए आपस में, धोखाधड़ी के एक मामले में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान दुष्यंत दवे हुए थे पेश, जस्टिस मेहंत गुप्ता और सुधांशु धूलिया की बेंच के सामने आरोपी की बेल पर चल रही थी सुनवाई, इस दौरान तुषार मेहता ने दुष्यंत दवे पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी दलीलें हैं सड़कछाप, लोग ये बात उनके मुंह पर नहीं बोलते लेकिन पीठ पीछे हैं कहते, मेहता की इस टिप्पणी पर गुस्से से भड़क गए दुष्यंत दवे, अब तुषार मेहता पर तीखा हमला बोलते हुए दवे ने कहा- आपकी नियुक्ति है राजनीतिक, आप कर रहे हैं वैसे ही बर्ताव, वो यहां तक बोले कि मेहता एसजी ऑफिस के लिए हैं कलंक जैसे, दोनों के बीच तल्खी बढ़ती देख बेंच को देना पड़ा दखल, जस्टिस गुप्ता ने कहा कि आप मत चढ़ाइए कोर्ट रूम का पारा, बेंच की दखल के बाद ही शांत हुए दोनों वकील, लेकिन बेंच ने फिर नहीं की मामले की सुनवाई और उसे कर दिया

befunky collagetty 1392x673
befunky collagetty 1392x673
Google search engine

Leave a Reply