Politalks.News/Rajasthan/Beniwal. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेश कार्य समिति की बैठक पार्टी संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुई. बुधवार को नागौर जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई बैठक में पार्टी के विस्तार को लेकर तथा आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के एजेंडे को गांव, ढाणी तक पहुंचाने का आह्वान किया. इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘आरएलपी 2023 में मजबूती से विधानसभा चुनाव लडेगी और कांग्रेस तथा भाजपा को सबक सिखायेगी. आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी छठे नंबर पर रहने वाली है और असली मुकाबला जो होगा वो RLP और बीजेपी के बीच होगा.’
बुधवार को नागौर जिला मुख्यालय पर आयोजित RLP की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के कार्यकर्त्ता एवं विधायक मौजूद रहे. इस दौरान पार्टी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए अगले साल एक अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. साथ ही पार्टी अधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं से आगे की रणनीति पर खुलकर चर्चा भी की. बैठक को संबोधित करने के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘राजस्थान में बढ़ती बेरोजगारी के साथ साथ हम जनता से जुड़े मुद्दों को आगामी विधानसभा चुनाव में उठाने की तैयारी में जुट गए हैं. दो बड़ी रैलियों का हम आयोजन करेंगे. एक रैली तो चूरू में होगी तो दूसरे रैली के लिए हम चर्चा करेंगे और उसकी भी जल्द ही घोषणा करेंगे.’
यह भी पढ़े: शिशुपाल 99 गलती कर ले, ईश्वर चाहेगा तो उसका उद्धार भी श्री कृष्ण मेरे हाथों ही करवाएंगे- विश्वास
नागौर सांसद एवं RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से मिलाजुली का खेल चल रहा है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ने मिलकर राजस्थान की जनता के साथ कुठाराघात किया है. कांग्रेस में कुर्सी का खेल चल रहा है, किस तरह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएम बने रहना चाहते हैं तो वहीं सचिन पायलट बनना चाहता है. भाजपा तो बिना दूल्हे की बारात है, जिसमें कोई दूल्हा नहीं है. 12 दूल्हे और एक लुटेरी दुल्हन भारतीय जनता पार्टी के अंदर है. इन दोनों ही दलों का एक ही हाल होने वाला है. ये दोनों दल प्रदेश का विकास नहीं चाहते सिर्फ राज करना चाहते हैं. आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी छठे नंबर पर रहने वाली है और असली मुकाबला जो होगा वो RLP और बीजेपी के बीच होगा.’
पत्रकारों से बात करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘चाहे महेश जोशी के पुत्र का मामला हो या फिर महेंद्र चौधरी का मामला हो ऐसे और भी कई मामलों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया. मिलाजुली के इस खेल के खिलाफ RLP बड़ी ही मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेगी. हमारा प्रयास सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने का है.’ इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर दोहराया कि ‘RLP आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राजस्थान के अंदर RLP पहली पार्टी है जो तीसरे विकल्प के तौर पर जनता के सामने खड़ी है. प्रदेश की जनता कांग्रेस और बीजेपी से परेशान हो चुकी है. आरएलपी ही लोगों की मदद कर सकती है. कांग्रेस राज में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. जबकि मोदी राज में आमजन परेशान है.’
यह भी पढ़े: नीमकाथाना को जिला बनाने के विरोध और पक्ष में आमने-सामने हुए मंत्री गुढा और विधायक मोदी
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘कांग्रेस सरकार हमारे पार्टी विधायकों को परेशान करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने RLP को तोड़ने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’ इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘सबसे पहले हम राजस्थान में सभी जगह पर चुनाव लड़ेंगे. राजस्थान में हमें सफलता मिलती है तो हम किसी अन्य राज्य का रुख करेंगे. सेमीफाइनल राजस्थान में होगा और उसमें अगर हम जीत गए तो फिर आगे लड़ेंगे.’
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माधाराम भाकल, प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी, राष्ट्रीय सचिव नेमसिंह चौधरी, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी, प्रदेश महामंत्री उदयलाल डांगी, उम्मेदाराम बेनीवाल, छुट्टन यादव, शंकर लाल नारोलिया, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्ताराम देवासी, राजूराम खोजा, जगदीश लांबा, प्रदेश मंत्री अनिल बारूपाल, विजयपाल बेनीवाल, अनिल थानवी, उर्मिला गोदारा, कालूराम जाट, प्रदेश प्रवक्ता रोहित गुर्जर, राजपाल चौधरी, डॉक्टर विवेक माचरा, सहाड़ा से उम्मीदवार रहे बद्रीलाल जाट सहित कई जिलों के अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे.