शिशुपाल 99 गलती कर ले, ईश्वर चाहेगा तो उसका उद्धार भी श्री कृष्ण मेरे हाथों ही करवाएंगे- विश्वास

सरकार बनते ही, मुझ पर FIR करके असुरक्षित आत्ममुग्घ बौने ने जो पंजाब-पुलिस मेरे घर भेजी थी उस बेबुनियाद FIR को आज उच्च न्यायालय पंजाब ने कर दिया ख़ारिज, प्यारे अनुज भगवंत मान को पुनः सलाह कि पंजाब के स्वाभिमान को बौनी-नज़रों से बचाए- कुमार विश्वास

आप के आरोपों से बरी हुए बग्गा-विश्वास का पलटवार
आप के आरोपों से बरी हुए बग्गा-विश्वास का पलटवार

Politalks.News/Delhi. बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने दिल्ली के भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा और मशहूर कवि कुमार विश्वास के खिलाफ दर्ज FIR रद्द कर दी है. बुधवार को हाईकोर्ट ने इस संबंध में अपना फैसला सुनाया. कुमार विश्वास पर रोपड़ में दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताने पर केस दर्ज किया गया था. अब इस FIR के रद्द होने के बाद कुमार विश्वास ने कोर्ट, वकील और पंजाब की जनता का आभार व्यक्त किया. तो वहीं अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘शिशुपाल 99 गलती कर ले. ईश्वर चाहेगा तो उसका उद्धार भी भगवान कृष्ण मेरे हाथों ही करवाएंगे, अभी उसमें समय है.’ तो वहीं भगवंत मान को सलाह देते हुए कहा कि, ‘यह उन्हें तय करना है कि पंजाब वहां के युवा, किसान चलाएंगे या फिर दिल्ली में बैठे हुए लोग चलाएंगे.’

दरअसल, पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट ने कुमार विश्वास और बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में दर्ज एफआईआर को बुधवार को खारिज कर दिया. FIR रद्द होने का बाद जहां तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि, ‘पंजाब हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुहं पर करारा थप्पड़ मारा है. मेरे ख़िलाफ़ की गई FIR को ग़लत बताते हुए FIR को रद्द किया गया है.’ तो वहीं कभी आम आदमी पार्टी के साथ रहे कुमार विश्वास ने FIR रद्द होने पर अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़े: ‘लोकतंत्र को बदला जा रहा है एकतंत्र में, इसे रोकने के लिए बदलना पड़ेगा रोजाना परिधान बदलने वाला प्रधान’

कुमार विश्वास ने कहा कि, ‘सबसे पहले तो मैं कोर्ट, वकील और पंजाब की जनता का आभार व्यक्त करना चाहता हूँ. कोर्ट फैसले के आखिरी पैरा में कोर्ट ने साफ किया है कि यह मामला सत्ता के गलत इस्तेमाल का है. अभिव्यक्ति की आजादी को इस तरह दबा नहीं सकते.’ कुमार विश्वास ने कोर्ट का फैसला आते ही ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘सरकार बनते ही, मुझ पर FIR करके असुरक्षित आत्ममुग्घ बौने ने जो पंजाब-पुलिस मेरे घर भेजी थी उस बेबुनियाद FIR को आज उच्च न्यायालय पंजाब ने ख़ारिज कर दिया. न्यायपालिका व मुझे प्यार करने वालों का आभार. प्यारे अनुज भगवंत मान को पुनः सलाह कि पंजाब के स्वाभिमान को बौनी-नज़रों से बचाए.’

कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल से जुड़े सवाल पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘मेरी जीभ इस समय भगवान राम का नाम लेती है. मैंने आत्ममुग्ध कुंठित बौना कहा तो इसे सब समझ गए. शिशुपाल 99 गलती कर ले, ईश्वर चाहेगा तो उसका उद्धार भी भगवान कृष्ण मेरे हाथों ही करवाएंगे, अभी उसमें समय है.’

यह भी पढ़े: दीदी के खिलाफ भाजपा में शामिल नही हुए गांगुली तो BCCI अध्यक्ष की कुर्सी पर लटकी तलवार

पत्रकारों से बात करते हुए कुमार विश्वास ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘भगवंत मान को मैं ही पार्टी में लेकर आया था. दो बार वह मेरे पास इस्तीफा देने आए थे. दोनों ही बार मैंने उसे गले लगाकर कहा था कि तुम पंजाब का भविष्य हो, जल्दबाजी नहीं करो. भगवंत मान को तय करना है कि पंजाब वहां के युवा, किसान चलाएंगे या फिर दिल्ली में बैठे हुए लोग चलाएंगे. पंजाब की 300 साल की लड़ाई है कि दिल्ली के किसी तानाशाह की औकात नहीं होती कि पंजाब को आंख दिखा सके. मुझे लगता है कि गलत छत्ते में हाथ डाला है और पंजाब जल्दी ही सबक सिखा देगा. मान से आग्रह है कि वे समय रहते हुए अपने स्वाभिमान को जाग्रत रखें.’

Leave a Reply