Politalks.News/Gujarat. गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान में अब कुछ समय बचा है. ऐसे में सभी सियासी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में भाजपा के दिग्गज नेता एक के बाद एक गुजरात दौरा कर रहे हैं. यही नहीं गुजरात विधानसभा चुनाव की कमान तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथ में ले रखी है. यही कारण है कि पीएम मोदी गत 5 में से 3 दिन गुजरात दौरे पर रहे. लेकिन पीएम मोदी का ये गुजरात दौरा एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रह वीडियो में पीएम मोदी तो अपनी कार से चलते हुए लोगों का अभिवादन कर रहे हैं और गुजरात सीएम पैदल चल रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए विपक्षी दल उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बिजे पर निशाना साध रहे है. कांग्रेस का कहना है कि, ‘लोकतंत्र को एकतंत्र में बदला जा रहा है. इसे रोकने के लिए रोजाना परिधान बदलने वाला प्रधान बदलना पड़ेगा.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल के गुजरात दौरे की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह गाड़ी पर बैठकर अपने काफिले के साथ रोड शो कर रहे हैं लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल काफिले के साथ पीछे पीछे पैदल चल रहे हैं. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का यह वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. पीएम मोदी के इस वीडियो को लेकर अब प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘गुजरात में गुजरात के मुख्यमंत्री का हाल देखिये, गाड़ी के पीछे-पीछे भागने मजबूर हैं, साहेब के कैमरामैन से भी बुरी हालत है.’ तो वहीं पीएम मोदी के गुजरात वीडियो के साथ साथ अब पीएम मोदी का उत्तरप्रदेश का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
गुजरात में गुजरात के मुख्यमंत्री का हाल देखिये, गाड़ी के पीछे-पीछे भागने मजबूर है,
साहेब के कैमरामैन से भी बुरी हालत है। pic.twitter.com/DYKBNvmvrR
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 11, 2022
यह भी पढ़े: दीदी के खिलाफ भाजपा में शामिल नही हुए गांगुली तो BCCI अध्यक्ष की कुर्सी पर लटकी तलवार
उत्तरप्रदेश कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि, ‘पीएम मोदी अपने ही मुख्यमंत्रियों को पैदल कर देते हैं.’ यूपी कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘लोकतंत्र को एकतंत्र में बदला जा रहा है. इसे रोकने के लिए रोजाना परिधान बदलने वाला प्रधान बदलना पड़ेगा.’ इस ट्वीट के एक वीडियो में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनके काफिले के साथ पैदल चल रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में हाल का गुजरात का वीडियो है, जिसमें पीएम मोदी के रोड शो में गुजरात के सीएम भूपेद्र पटेल उनके काफिले के साथ पैदल चलते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी के इस वीडियो को लेकर अब ट्विटर पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं.
लोकतंत्र को एकतंत्र में बदला जा रहा है, इसे रोकने के लिए रोज़ाना परिधान बदलने वाला प्रधान बदलना पड़ेगा। pic.twitter.com/BsffSvfC7F
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 11, 2022
एक उसे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘इतनी गाड़ियों का काफिला चल रहा है पर फ़िर भी प्रधानमंत्री ख़ुद तो कार में खड़े हैं लेकिन देखिए कैसे गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंदर पटेल को मोदी के पीछे-पीछे पैदल ही चलवा रहे हैं. क्या सिर्फ़ इसलिए की भूपेंद्र पटेल पाटीदार समाज से आते हैं.’
https://twitter.com/Gss_Views/status/1579773847275941893?s=20&t=OKzH4Occ0FwAY9gs8UGO3g
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘भाजपा का पाटीदार समाज के साथ एक के बाद एक हरकत यहि दर्शाता है कि इन्हें अब पटेल की जरूरत नही है गुजरात में. पहले हार्दिक और अब तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल को अपने पीछे पैदल चलवा रहे है.’
यह भी पढ़े: नीमकाथाना को जिला बनाने के विरोध और पक्ष में आमने-सामने हुए मंत्री गुढा और विधायक मोदी
भाजपा का पाटीदार समाज के साथ एक के बाद एक हरकत यहि दर्शाता है कि इन्हें अब पटेल की जरूरत नही है गुजरात में।
पहले हार्दिक और अब तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल को अपने पीछे पैदल चलवा रहे है। pic.twitter.com/Yu5wBiblcx— Kisaan No.1 (@Kisaanbill) October 11, 2022
अवस्थी संजीव नाम के एक यूजर ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘पीएम मोदी को स्वयं को लाइमलाइट में रखने का इतना शौक है कि रोड शो के दौरान उसी राज्य के अपने ही मुख्यमंत्री को कैमरे से दूर रखने के लिए अपने बराबर का स्थान न देकर पैदल चलने को मजबूर कर रखा है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को मिलने वाला यह सम्मान उन्हें बहुत-बहुत मुबारक.’
पीएम मोदी को स्वयं को लाइमलाइट में रखने का इतना शौक है कि रोड शो के दौरान उसी राज्य के अपने ही मुख्यमंत्री को कैमरे से दूर रखने के लिए अपने बराबर का स्थान न देकर पैदल चलने को मजबूर कर रखा है
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को मिलने वाला यह सम्मान उन्हें बहुत-बहुत मुबारक pic.twitter.com/MtOyO7kpaf
— Awasthi Sanjeev (@SA67211021) October 11, 2022
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (9 अक्टूबर) को गुजरात और मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हुए थे. गुजरात में एक के बाद एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी सड़क किनारे खड़े लोगों को अभिवादन कर रहे थे. इसी दौरान गुजरात के सीएम पीएम मोदी की गाड़ी के पीछे पैदल चलते दिखाई दिए. यही वीडियो शेयर कर विपक्ष पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं.