बिलकिस के बलात्कारियों का स्वागत करने वालों को भेजिए राजस्थान, जहां वे इस नए हीरो को पहनाएंगे माला: मॉब लिंचिंग मामले में विवादित बयान देकर बुरे फंसे भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, बिलकिस बानो के बलात्कारियों को आजाद करके पहले से निशाने पर चल रही भाजपा के खिलाफ आहूजा ने दे दिया एक और सियासी मुद्दा, TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दोनों मामलों को जोड़कर बीजेपी पर कसा तंज, कहा- ‘रविवार की सुबह बीजेपी की टू-डू लिस्ट: बिलकिस के बलात्कारियों का स्वागत करने वाले स्क्वाड को भेजिए गुजरात से राजस्थान, जहां वे इस नए हीरो को पहनाएंगे माला, जो 5 लोगों को मारने का कर रहा है दावा,’ अलवर में हुई मॉब लिंचिंग को लेकर ज्ञानदेव आहूजा ने कहा था- ‘5 तो अब तक हमने मारे, मैंने हमारे लोगों को और कार्यकर्ताओं को दे रखी है बड़ी छूट, मारो, बरी भी करवा देंगे,’ वहीं दूसरी तरफ गोधरा कांड के बाद 2002 में दंगों के दौरान बिलकिस बानो से सामूहिक बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा पाए सभी 11 दोषियों को कर दिया गया है रिहा, जिनका VHP के स्थानीय दफ्तर में फूल-माला पहनाकर किया गया था स्वागत

img 20220821 103641
img 20220821 103641
Google search engine