Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़बिलकिस के बलात्कारियों का स्वागत करने वालों को भेजिए राजस्थान, जहां वे...

बिलकिस के बलात्कारियों का स्वागत करने वालों को भेजिए राजस्थान, जहां वे इस नए हीरो को पहनाएंगे माला: मॉब लिंचिंग मामले में विवादित बयान देकर बुरे फंसे भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, बिलकिस बानो के बलात्कारियों को आजाद करके पहले से निशाने पर चल रही भाजपा के खिलाफ आहूजा ने दे दिया एक और सियासी मुद्दा, TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दोनों मामलों को जोड़कर बीजेपी पर कसा तंज, कहा- ‘रविवार की सुबह बीजेपी की टू-डू लिस्ट: बिलकिस के बलात्कारियों का स्वागत करने वाले स्क्वाड को भेजिए गुजरात से राजस्थान, जहां वे इस नए हीरो को पहनाएंगे माला, जो 5 लोगों को मारने का कर रहा है दावा,’ अलवर में हुई मॉब लिंचिंग को लेकर ज्ञानदेव आहूजा ने कहा था- ‘5 तो अब तक हमने मारे, मैंने हमारे लोगों को और कार्यकर्ताओं को दे रखी है बड़ी छूट, मारो, बरी भी करवा देंगे,’ वहीं दूसरी तरफ गोधरा कांड के बाद 2002 में दंगों के दौरान बिलकिस बानो से सामूहिक बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा पाए सभी 11 दोषियों को कर दिया गया है रिहा, जिनका VHP के स्थानीय दफ्तर में फूल-माला पहनाकर किया गया था स्वागत

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
JNVU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गिरफ्तार, रविन्द्र सिंह भाटी बोले- मुझे गिरफ्तार करके करवा लोगे क्या चुनाव?: विवि परिसर में धरने पर बैठे जेएनवीयू के निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी को शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार, JNVU के छात्र संघ चुनाव के नामांकन से ठीक पहले शनिवार को विवि प्रशासन ने कॉमर्स फैकल्टी के मतदान केंद्र बदलने के दिए थे आदेश, इस आदेश का विरोध करते हुए रविंद्र सिंह भाटी बैठ गए थे धरने पर, शनिवार दोपहर में निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के बाहर शुरू हुआ धरना जारी रहा रविवार सुबह तक, सुबह आठ बजे एसीपी चक्रवर्ती सिंह और भगत की कोठी थानाधिकारी सुनील चारण चारण पहुंचे धरना स्थल पर, और साफ शब्दों में कहा अगर प्रदर्शन करना है तो कैंपस के बाहर करें, विश्वविद्यालय कैंपस में नहीं चलेगा धरना, भाटी इसके लिए तैयार नहीं हुए और समाज विशेष के छात्रों के कार्यालय बंद करवाने सहित लगाए कई आरोप, इसके बाद एसीपी ने रविंद्र सिंह को गिरफ्तार करने का दिया आदेश, गिरफ्तार होते समय रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मुझे गिरफ्तार करके करवा लोगे क्या चुनाव?
Next article
राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, किसान नेता ने पूछा- क्या दिल्ली में प्रवेश करना बैन है?: लखीमपुर खीरी में तीन दिन चले किसानों के धरने के समाप्त होने के बाद दिल्ली आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, राकेश टिकैत ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा- ‘केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती, यह संघर्ष अंतिम सांस तक रहेगा जारी’ राकेश टिकैत अपने कुछ समर्थको के साथ दिल्ली जाना चाहते थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने मना कर दिया, इस पर टिकैत समर्थक सड़क पर बैठकर करने लगे प्रदर्शन, जिसके बाद दिल्ली पुलिस सभी को हिरासत में लेकर मधु विहार पुलिस एसीपी दफ्तर लेकर गई, इसके बाद आए एक वीडियो संदेश में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि क्या दिल्ली में किसानों का प्रवेश बैन है? क्या कोई हरा गमछा और चद्दर ओढ़ कर जा नहीं सकता दिल्ली? मैं जंतर-मंतर पर बेरोजगारी पर चल रहे आंदोलन में भाग लेने जा रहा था,’ राकेश टिकैत ने कहा कि वो कोई पॉलिटिकल आंदोलन नहीं है और ना ही हो रहा है मेरे बैनर पर
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img