राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, किसान नेता ने पूछा- क्या दिल्ली में प्रवेश करना बैन है?: लखीमपुर खीरी में तीन दिन चले किसानों के धरने के समाप्त होने के बाद दिल्ली आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, राकेश टिकैत ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा- ‘केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती, यह संघर्ष अंतिम सांस तक रहेगा जारी’ राकेश टिकैत अपने कुछ समर्थको के साथ दिल्ली जाना चाहते थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने मना कर दिया, इस पर टिकैत समर्थक सड़क पर बैठकर करने लगे प्रदर्शन, जिसके बाद दिल्ली पुलिस सभी को हिरासत में लेकर मधु विहार पुलिस एसीपी दफ्तर लेकर गई, इसके बाद आए एक वीडियो संदेश में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि क्या दिल्ली में किसानों का प्रवेश बैन है? क्या कोई हरा गमछा और चद्दर ओढ़ कर जा नहीं सकता दिल्ली? मैं जंतर-मंतर पर बेरोजगारी पर चल रहे आंदोलन में भाग लेने जा रहा था,’ राकेश टिकैत ने कहा कि वो कोई पॉलिटिकल आंदोलन नहीं है और ना ही हो रहा है मेरे बैनर पर

rakesh tikait was arrested by delhi police was coming from lakhimpur kheri 1661072776
rakesh tikait was arrested by delhi police was coming from lakhimpur kheri 1661072776
Google search engine