हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, आनंद शर्मा ने संचालन समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा: गुलाम नबी आजाद के जम्मू कश्मीर प्रचार कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद, अब दिग्गज कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में शर्मा ने कहा कि वे अपने स्वाभिमान के मुद्दे पर नहीं कर सकते हैं कोई समझौता, कहा जा रहा है कि पार्टी की अहम बैठकों में नहीं बुलाए जाने से भी नाराज चल रहे थे शर्मा, जिसके चलते अपने पद से इस्तीफा दिया है आनंद शर्मा ने, लिखा- ‘मैंने महासचिव संगठन और एआईसीसी प्रभारी से संचालन समिति के जनादेश और भूमिका को स्पष्ट करने का किया था अनुरोध, हिमाचल कांग्रेस के कोर ग्रुप और चुनाव रणनीति पर दिल्ली और शिमला दोनों जगहों पर हुईं बैठकें, लेकिन उन्हें इसके बारे में नहीं बताया गया कुछ भी, विधानसभा चुनाव से पहले शर्मा का इस्तीफा कांग्रेस के लिए माना जा रहा बड़ा झटका, हालांकि, शर्मा ने कहा कि वो पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार
RELATED ARTICLES