Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हुआ पथराव, गाड़ियों के...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हुआ पथराव, गाड़ियों के टूटे शीशे, मचा सियासी हड़कंप: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव की घटना से मच गया हड़कंप, घटना में सीएम कारकेड की कुछ गाड़ियों के टूट गये हैं शीशे, हालांकि पथराव के वक्त सीएम नीतीश कुमार नहीं थे काफिले में, दरअसल सीएम नीतीश कुमार सोमवार को जाने वाले हैं गया के दौरे पर, मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जाएंगे गया, लेकिन हेलीपैड से अन्य जगहों पर पहुंचने के लिए उनके कारकेड को पटना से भेजा जा रहा था गया, बताया जा रहा है कि जिस जगह पथराव की हुई यह घटना, वहां का रहने वाला एक युवक पिछले कुछ दिनों से था गायब, रविवार को उसका शव मिलने से स्थानीय लोग थे काफी नाराज, उन्होंने पटना-गया मुख्य सड़क पर शव को रख कर उसे कर दिया जाम, इस दौरान जब सीएम का कारकेड कटवां से गुजरा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उस पर कर दिया पथराव, घटना में कुछ लोगों को लगी है चोट भी, आला अधिकारी फौरन घटनास्थल के लिए हो गए हैं रवाना, इस बीच, स्थानीय पुलिस पहुंची मौके पर और असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी में जुटी

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, आनंद शर्मा ने संचालन समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा: गुलाम नबी आजाद के जम्मू कश्मीर प्रचार कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद, अब दिग्गज कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में शर्मा ने कहा कि वे अपने स्वाभिमान के मुद्दे पर नहीं कर सकते हैं कोई समझौता, कहा जा रहा है कि पार्टी की अहम बैठकों में नहीं बुलाए जाने से भी नाराज चल रहे थे शर्मा, जिसके चलते अपने पद से इस्तीफा दिया है आनंद शर्मा ने, लिखा- ‘मैंने महासचिव संगठन और एआईसीसी प्रभारी से संचालन समिति के जनादेश और भूमिका को स्पष्ट करने का किया था अनुरोध, हिमाचल कांग्रेस के कोर ग्रुप और चुनाव रणनीति पर दिल्ली और शिमला दोनों जगहों पर हुईं बैठकें, लेकिन उन्हें इसके बारे में नहीं बताया गया कुछ भी, विधानसभा चुनाव से पहले शर्मा का इस्तीफा कांग्रेस के लिए माना जा रहा बड़ा झटका, हालांकि, शर्मा ने कहा कि वो पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img