बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हुआ पथराव, गाड़ियों के टूटे शीशे, मचा सियासी हड़कंप: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव की घटना से मच गया हड़कंप, घटना में सीएम कारकेड की कुछ गाड़ियों के टूट गये हैं शीशे, हालांकि पथराव के वक्त सीएम नीतीश कुमार नहीं थे काफिले में, दरअसल सीएम नीतीश कुमार सोमवार को जाने वाले हैं गया के दौरे पर, मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जाएंगे गया, लेकिन हेलीपैड से अन्य जगहों पर पहुंचने के लिए उनके कारकेड को पटना से भेजा जा रहा था गया, बताया जा रहा है कि जिस जगह पथराव की हुई यह घटना, वहां का रहने वाला एक युवक पिछले कुछ दिनों से था गायब, रविवार को उसका शव मिलने से स्थानीय लोग थे काफी नाराज, उन्होंने पटना-गया मुख्य सड़क पर शव को रख कर उसे कर दिया जाम, इस दौरान जब सीएम का कारकेड कटवां से गुजरा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उस पर कर दिया पथराव, घटना में कुछ लोगों को लगी है चोट भी, आला अधिकारी फौरन घटनास्थल के लिए हो गए हैं रवाना, इस बीच, स्थानीय पुलिस पहुंची मौके पर और असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी में जुटी

cm nitish carcade attack
cm nitish carcade attack
Google search engine