JNVU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गिरफ्तार, रविन्द्र सिंह भाटी बोले- मुझे गिरफ्तार करके करवा लोगे क्या चुनाव?: विवि परिसर में धरने पर बैठे जेएनवीयू के निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी को शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार, JNVU के छात्र संघ चुनाव के नामांकन से ठीक पहले शनिवार को विवि प्रशासन ने कॉमर्स फैकल्टी के मतदान केंद्र बदलने के दिए थे आदेश, इस आदेश का विरोध करते हुए रविंद्र सिंह भाटी बैठ गए थे धरने पर, शनिवार दोपहर में निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के बाहर शुरू हुआ धरना जारी रहा रविवार सुबह तक, सुबह आठ बजे एसीपी चक्रवर्ती सिंह और भगत की कोठी थानाधिकारी सुनील चारण चारण पहुंचे धरना स्थल पर, और साफ शब्दों में कहा अगर प्रदर्शन करना है तो कैंपस के बाहर करें, विश्वविद्यालय कैंपस में नहीं चलेगा धरना, भाटी इसके लिए तैयार नहीं हुए और समाज विशेष के छात्रों के कार्यालय बंद करवाने सहित लगाए कई आरोप, इसके बाद एसीपी ने रविंद्र सिंह को गिरफ्तार करने का दिया आदेश, गिरफ्तार होते समय रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मुझे गिरफ्तार करके करवा लोगे क्या चुनाव?
RELATED ARTICLES