विदेशी महिलाएं कर रही हैं तरक्की और यहां आज भी देख रही हैं छलनी से चांद- करवा चौथ को लेकर बोले मेघवाल: सीएम अशोक गहलोत के करीबी और सरकार में मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने करवा चौथ व्रत को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- ‘चीन में 80 फीसदी महिलाएं और अमेरिका में 50 फीसदी महिलाएं करती हैं नौकरी, इसलिए यह दोनों देश कर रहे हैं काफी तरक्की, जबकि हमारे देश की महिलाएं करवा चौथ पर आज भी छलनी से देख रही हैं चांद को, और पति की उम्र लंबी करने के रख रही हैं व्रत, सिर्फ महिलाएं ही पति की उम्र लंबी करने के लिए रखती हैं करवा चौथ का व्रत, जबकि पुरुष कभी भी उनके लिए नहीं रखते हैं कोई व्रत, हालांकि इसके बाद अपने इस बयान पर सफाई देते हुए मेघवाल ने कहा कि मैंने नहीं दिया कोई विवादित बयान, बल्कि सिर्फ महिलाओं की शिक्षा की कही है बात,’ खास बात यह कि मंत्री गोविंद मेघवाल ने यह बयान जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहे डीजी फेस्ट कार्यक्रम के समापन के दौरान दिया, जबकि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही अन्य मंत्री और अन्य लोग मौजूद थे, बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में तेज हुई चर्चा

img 20220820 wa0336
img 20220820 wa0336
Google search engine