Politalks.News/Rajasthan/Beniwal. बीते दिनों जालौर के सुराणा गांव में एक दलित छात्र की मटकी से पानी पीने को लेकर स्कूल संचालक द्वार की गई कथित पिटाई से हुई मौत के बाद से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. यह मामला पूरे देश की सियासी सुर्खियों में आ चुका है. इस घटना को लेकर डॉ किरोड़ी मीणा को छोड़कर जहां तमाम बीजेपी नेताओं ने ट्वीट्स करके इतिश्री कर ली तो वहीं प्रदेश की सियासत में तेजी से प्रमुख विपक्षी पार्टी के तौर पर उबर रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जहां घटना के तत्काल बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य विधायकों और नेताओं को मौके पर भेजकर परिजनों को ढांढस बंधाया तो वहीं शनिवार को खुद हनुमान बेनीवाल ने सुराणा गांव पहुंचकर दलित बालक इंद्र मेघवाल के परिजनों को सांत्वना दी. यही नहीं मामले को लेकर सांसद बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर जोरदार निशाना साधा और घटना की CBI जांच की मांग भी की.
इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जालौर के सुराणा में इंद्र मेघवाल की हत्या का प्रकरण सामने आने के बाद सबसे पहले RLP ने पीड़ित परिवार की बात को मजबूती से उठाया. इस प्रकार की घटना कांग्रेस पार्टी के दलित हितेषी होने के दावे को नकारती है और भाजपा भी इस मामले में चुप है. यही नहीं मामले में सांसद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार जब उदयपुर में जाकर आर्थिक संबल और नौकरी दे सकती है, तो जालौर में आकर क्यों नहीं? खुद मुख्यमंत्री को पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए. इसके साथ ही बेनीवाल ने भाजपा की अप्रत्याशित चुप्पी को लेकर कहा कि BJP का इस मामले में चुप रहना यह जाहिर कर रहा है कि भाजपा भी अपराधियों को बचाने में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग को लेकर बोले पूर्व BJP विधायक- 5 तो अब तक हमने मारे, डोटासरा हुए हमलावर, FIR हुई दर्ज
सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि दिवगंत इंद्र मेघवाल के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए RLP हर संभव कदम उठाएगी. मैं गहलोत सरकार से पूछना चाहता हूं कि इस घटना से सम्बन्धित हुई एक सभा में जालोर कलक्टर और SP वहां ताली बजाते नजर आ रहे थे, क्या SP और DM का अब यह काम रह गया है? वहीं सांसद बेनीवाल ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग करते हुए कहा कि सुराणा गांव में दलित बालक इंद्र मेघवाल की हत्या के पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए अब राजस्थान सरकार को इस मामले का अनुसंधान CBI को सुपुर्द कर देना चाहिए, सत्ता पक्ष के जिम्मेदारों द्वारा ऐसे गंभीर मामले ऊपर तक गलत फीडबैक देना दुर्भाग्यपूर्ण है.
आपको बता दें कि RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के जालौर दौरे के दौरान कार्यकर्ताओ और समर्थंको में बेनीवाल का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. युवाओं ने जमकर बेनीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए और सेल्फी के लिए भी युवाओं में होड़ नजर आई. इस दौरान हनुमान बेनीवाल के साथ RLP प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी और आरएलपी के सभी प्रधान गणों, नगरपालिका अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ता साथ मौजूद रहे.